Pregnancy Care प्रेगनेंसी केयर for Android
Pregnancy is a period when a woman is raising a fetus inside her. This is normally a period of 40 weeks or a little more than 9 months. Though there are different symptoms some common pregnancy symptoms can be considered if they match with yours. No matter whether you are planning to get pregnant or you already are pregnant, you need to plan out everything and stay organized and take care of yourself and your fetus as well.
This app provide very vital and critical information about the pregnancy for each and every month. During the nine month pregnancy period, what are the things your need to take care for each and every month. So, that you can plan the things accordingly and safely. This app also help you to gain information about various things which need to avoid or take care and the things which can affect to you and your baby. As during the pregnancy, both mother and baby need to taken complete care for a better and happy future. This app helps you to get all the relevant information on your phone in Hindi.
गर्भावस्था प्रत्येक औरत के जीवन का सबसे सुन्दर समय होता है परन्तु इस समय में अत्यधिक सावधानी तथा देखभाल की आवशयकता भी होती है ताकि जच्चा तथा बच्चा दोनों सुरक्षित तथा स्वस्थ रहे।
वैसे तो चिकित्सक या डॉक्टर्स के माध्यम से प्रेगनेंसी की दौरान सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल जाती है परन्तु तब भी काफी सारी छोटी छोटी बातें होती है जिनका ध्यान रखना काफी आवश्यक होता है। इस एप्प के माध्य्म से हम इन्ही महत्वपूर्ण सूचनाओं को सभी तक पहुंचाना चाहते है। इस एप्प में विभिन्न स्त्रोंतो से एकत्रित जानकारियाँ है जो आपके प्रग्नेंसी में काफी आवश्यक है।
प्रेग्नेंसी केयर एप्लीकेशन में गर्भावस्था के दौरान प्रत्येक महीने में होने वाले परिवर्तनों की जानकारी, देखभाल के तरीके, सावधानियाँ इत्यादि दिए गए है ताकि आप इन सभी महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रख सके और स्वस्थ रहे। इस एप्प भी विभिन्न चीज़े जो की आपके गर्भावस्था के दौरान नहीं करनी चाहिये उनकी जानकारी विस्तार से दी गई है, विभिन्न चीज़ों के होने वाले फायदे तथा नुकसान इत्यादि बताये गए है ताकि आप इन सभी के बारे में भली-भाति जान सके और देखभाल रख सके।