About Shree Adarsh School Nadol
श्री आदर्श विद्या मन्दिर शिक्षण संस्थान नाडोल पाली की स्थापना सत्र 1990-91 में संस्थान के संस्थापक श्री लालारामजी प्रजापत नाडोल के द्वारा स्थापित की गई । साथ ही श्री जोरसिंह जी चौहान को संस्था के संचालक का दायित्व दिया गया टीम भावना ने इसे एक छोटे से पौधे की तरह पोषित कर वट वृ़क्ष के रूप मे आज यह संस्थान पाली जिले के अग्रणी शिक्षण संस्थान की श्रृखला में है। प्रारम्भ में विद्यालय मात्र 80 छात्र-छात्रो से प्रारम्भ किया गया । जिसमे समय&समय पर विद्यालय ने चिन्तन करके नगर के ग्रामीणों को आंमत्रित कर उनके बीच छात्रो की सहशैक्षिक गतिविधियो का क्रियान्वयन करवाया जिसमें क्विज प्रतियोगित] खेलकूद प्रतियोगित] सास्कृतिक गतिविधिया ¼ नृत्य] गायन व अभिनय ½ का आयोजन करवाया गया । जिसे देखकर नगर मे सर्वत्र प्रंशसा का केंद्र बिन्दु यह विद्यालय बना ।
वर्तमान समय मे विद्यालय में 1350 छात्र -छात्राए अध्ययनरत् है । उच्च माध्यमिक स्तर पर तीनो संकाय विज्ञान वर्ग ,वाणिज्य वर्ग, कला वर्ग के छात्र-छात्राएॅ अध्ययनरत् है । नाडोल ग्राम एवं आस&पास के 60]70 गावों से विद्यार्थी स्कूल वाहन द्वारा अध्ययन हेतू आते है । सत्र 2015-16 मे दसवी बोर्ड परीक्षा की जिला स्तरीय मैरीट मे छात्रा प्रिंयका चारण पुत्री श्री जितेन्द्रसिंह चारण 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले मे 15 स्थान प्राप्त किया । विद्यालय मे शैक्षिक गतिविधियो के अलावा खेलकूद प्रतियोगिता में भी छात्र 2015-16 मे जिला स्तरीय 60 वी क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता मे जिले मे द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले मे उपविजेता स्थान प्राप्त किया । जिसमे तीन छात्रो का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हेतू चयन हुआ जिसमे अरविन्द वैष्णव] राहुल मालवीय] विमल चौधरी ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खेलकर अपने विद्यालय को नाम रोशन किया ।
श्री आदर्श उच्च माध्यमिक विद्या मन्दिर नाडोल जो कि वीर सावरकर नगर खारडा रोड नाडोल पर स्थित है । विद्यालय मे 40 कर्मचारी कार्यरत है बाहर गावों के छात्रो को लाने हेतू विद्यालय वाहन लगे हुये है । विद्यालय मे शिक्षण कार्य के गुणवता को सुधारने हेतू सभी कक्षा कक्ष में सीसी टीवी केमरे लगे हुये है । कम्प्यूटर शिक्षण कार्य हेतू विद्यालय में कम्प्यूटर लेब संचालित है । जिसमे सभी विद्याथीयो को कम्प्यूटर शिक्षण कार्य प्रशैक्षित अध्यापको द्वारा करवाया जाता है । विज्ञान वर्ग के छात्रो हेतू भौतिक] रसायन] जीव&विज्ञान लेब अति आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है ।
Download and install
Shree Adarsh School Nadol version 0.1 on your
Android device!
Downloaded 50+ times, content rating: Everyone
Android package:
com.wAdarshSchoolNadol, download Shree Adarsh School Nadol.apk
by C####:
description about school are vey nice