About Chhata Admin Control Panel
इलेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम - एक ऐसा स्मार्ट तरीका है जिसके माध्यम से हम हमारे सभी कार्यकर्ताओ को स्मार्ट तरीके
से गाइड कर सकते है ।
इसके माध्यम से हम अपने सभी कार्यकर्ताओ को उनका काम दे सकते है, उन्हें बता सकते है की उन्हें क्या करना है
और उनके कार्य को मॉनिटर भी कर सकते है ।
इलेक्शन मैनेजमेंट एक ऐसा सेंट्रलाइज सिस्टम है जिसमे हम हमारे पास प्राप्त इलेक्शन सम्बंधित इनफार्मेशनस को
हमारे कार्यकर्ताओ को उनके कार्य क्षेत्र से सम्बंधित इनफार्मेशनस प्रदान कर सकते और उनके द्वारा किये गए कार्य और
इनफार्मेशनस को सेंट्रलाइज कलेक्ट कर सकते है।
उदाहरण के लिए हमारे पास प्राप्त विधानसभा इनफार्मेशनस
कुल मतदाता, कुल पुरुष, कुल स्त्री, कुल मतदान केंद्र, कुल बूथ, कुल कॉलोनी,मतदाता सूची, मतदाता पर्ची, पिछले चुनाव
की बढ़त, पिछले चुनाव के आंकड़े ।
यहाँ हमारा इलेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम आपको ये सभी इनफार्मेशन आपके निर्धारित कार्यकर्ताओ को उनके कार्यक्षेत्र के
अनुसार उन्ही के क्षेत्र सम्बंधित इनफार्मेशनस देगा ।
मतलब आपके कार्यकर्ताओ को उनके निर्धारित क्षेत्र सम्बंधित ही इनफार्मेशनस दी जाएगी की उनके क्षेत्र मै कुल मतदाता,
कुल पुरुष, कुल स्त्री, कुल मतदान केंद्र, कुल बूथ, कुल कॉलोनी,मतदाता सूची, मतदाता पर्ची, पिछले चुनाव की बढ़त,
पिछले चुनाव के आंकड़े क्या-2 है ।