About Namokar Film Media (NFM)
आज के इस आधुनिक युग में मीडिया का स्थान बहुत अधिक हो गया हैं। मीडिया हर क्षेत्र में दिन पर दिन प्रगति कर रहा हैं। चाहे वो व्यपारिक हो या सामाजिक। हमारे जैन समाज ने भी बीते 5 वर्षो में मीडिया को खुले दिल से अपनाया हैं। उसी का प्रणाम है कि आज पूरे भारत वर्ष में 1 नहीं 5-5 जैन चैनल आपको देखने को मिलते हैं। इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए भाई राहुल जैन ने भी जैन समाज को कुछ नया और बेहतर देने का प्रयास किया हैं। जिसमे full HD क्वालिटी से लेकर आप लोगो तक पहुँचाना भी शामिल हैं। इसी उद्देश्य से भाई राहुल जैन ने इस वेबसाइट का निर्माण किया है। आज हम सभी जानते है कि इंटरनेट केवल एक देश तक ही सीमित नहीं है,सभी देश-विदेश में इंटरनेट का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। आज हम कोई भी चीज इंटरनेट पे अपलोड करते है तो दुनिया भर से लोगों के विचार और उनकी पसंद या नापसंद हम तक पहुँचती हैं। अपनी बात लोगों तक पहुँचाने के लिए आज के समय में इंटरनेट से बड़ा और अच्छा माध्यम अन्य कोई नहीं।इसलिये भाई राहुल जैन ने इंटरनेट के माध्यम से आप लोगों तक जैन समाज की अमूल्य धरोहर को पहुँचाने का एक विनम्र प्रयास किया हैं। जिसे आप जब चाहे और जहाँ चाहे देख सकते हैं। अभी तक जैन समाज ने इंटरनेट या चैनेलो के माध्यम से वो उपलब्धि हासिल नहीं की हैं। जिससे अन्य धर्म संप्रदाय के लोग एवं देश विदेश के लोग भी जुड़ सकें। भाई राहुल जैन इसी भावना के साथ आज इस वेबसाइट को आप लोगों के बीच लेकर आये हैं। जहाँ आपको जैन समाज में हो रही गतिविधियों की सूचना दिन प्रतिदिन मिलती रहेंगी। साथ ही जैन संतो के मंगल प्रवचन, उनका जीवन परिचय, इस समय कहाँ विराजमान है, उनके सानिध्य में होने वाले प्रोग इत्यादि की जानकारी का लाभ भी आप यहाँ से उठा सकते हैं। केवल इतना ही नहीं यहाँ पर हम आपको जैन मंदिर दर्शन भी कराएँगे। आप अपने घर बैठे जैन मंदिर या तीर्थ स्थान के दर्शन भी कर सकते हैं। साथ ही वहाँ पर साक्षात दर्शन करने जाने के लिए वहां की कमेटी से भी संपर्क कर सकते हैं। जिन भी मंदिर, तीर्थ क्षेत्र या जैन मुनि के दर्शन करने आप जाना चाहते है आप हमारी वेबसाइट पर नाम search कीजिये, विस्तार पूर्वक जानकारी हमारी वेबसाइट पर आपको उपलब्ध होगी। जैन समाज में होने वाले सभी प्रकार के कार्यकर्म- जल अभिषेक, शांति विधान, रथयात्रा, सिद्ध चक्र विधान, संतों के मंगल प्रवचन, भजन संध्या, कवि सम्मलेन आदि कार्यकर्म का आनंद भी आप उठा सकते हैं वो भी Full HD क्वालिटी में। यदि आप भी अपने जैन समाज का प्रोग्राम, जैन मंदिर एवं तीर्थ क्षेत्रों के दर्शन, साधुओं के मंगल प्रवचन जन जन तक पहुँचाना चाहते हैं तो हमसे आज ही संपर्क करें।
आपका शुभ चिंतक :- Leader Rahul Jain (9868071359/9871646443)
Download and install
Namokar Film Media (NFM) version 1.1 on your
Android device!
APK Size: 1.5 MB, downloaded 1,000+ times, content rating: Not rated
Android package:
com.rgcit.namokarfilmmedia, download Namokar Film Media (NFM).apk
by Y####:
Very good app seriously jain samaj ke program ka ghar baithkr dekhne ka best option thanx rahul ji