About शनिदेव (Shani Dev)
एप्लिकेशन में शामिल हैं: शनिदेव चालीसा, शनिदेव कवच, शनिदेव मंत्र, शनिदेव आरती, शनिदेव स्तोत्र और शनिदेव व्रत कथा सरल हिंदी भाषा मैं है जो आप आसानी से पढ़ सकते हैं और आप भगवान शनिदेव का आह्वान कर सकते हैं । आप इंटरनेट के बिना भी इस एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं |
धर्मग्रंथो के अनुसार सूर्य की द्वितीय पत्नी के गर्भ से शनि देव का जन्म हुआ, जब शनि देव छाया के गर्भ में थे तब छाया भगवन शंकर की भक्ति में इतनी ध्यान मग्न थी की उसने अपने खाने पिने तक शुध नहीं थी जिसका प्रभाव उसके पुत्र पर पड़ा और उसका वर्ण श्याम हो गया !शनि के श्यामवर्ण को देखकर सूर्य ने अपनी पत्नी छाया पर आरोप लगाया की शनि मेरा पुत्र नहीं हैं ! तभी से शनि अपने पिता से शत्रु भाव रखता हैं ! शनि देव ने अपनी साधना तपस्या द्वारा शिवजी को प्रसन्न कर अपने पिता सूर्य की भाँति शक्ति प्राप्त की और शिवजी ने शनि देव को वरदान मांगने को कहा, तब शनि देव ने प्रार्थना की कि युगों युगों में मेरी माता छाया की पराजय होती रही हैं, मेरे पिता पिता सूर्य द्वारा अनेक बार अपमानित व् प्रताड़ित किया गया हैं ! अतः माता की इक्छा हैं कि मेरा पुत्र अपने पिता से मेरे अपमान का बदला ले और उनसे भी ज्यादा शक्तिशाली बने ! तब भगवान शंकर ने वरदान देते हुए कहा कि नवग्रहों में तुम्हारा सर्वश्रेष्ठ स्थान होगा ! मानव तो क्या देवता भी तुम्हरे नाम से भयभीत रहेंगे
Download and install
शनिदेव (Shani Dev) version 1.0 on your
Android device!
Downloaded 10+ times, content rating: Everyone
Android package:
com.oopslogic.religionapps.shanidev, download शनिदेव (Shani Dev).apk