About RJEM Surat
Welcome to Rajasthan Jain Ekta Manch Surat (RJEM Surat).
राजस्थान जैन एकता मंच-सूरत
डायमंड सिटी और धर्मनगरी के रूप में विख्यात सूरत में भिन्न भिन्न उद्देश्यों के लिए भिन्न भिन्न संस्थाए कार्यरत है | इसी कड़ी में राजस्थानी जैन बंधुओ द्वारा वर्ष 2012 में राजस्थान जैन एकता मंच की स्थापना की गई | मंच बनाने का उद्देश्य था राजस्थानी जैन बंधुओ को संघठित करना, समाज उपयोगी और पीड़ित मानवता हेतु कार्यो को करना, प्रतिवर्ष समस्त राजस्थानी जैन बंधुओ के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओ का भव्य आयोजन करना आदि आदि |
मंच द्वारा एशिया के सबसे बड़े टेक्सटाइल मार्केट [करीब 50000 दुकान] क्षेत्र में श्री महावीर जैन भोजनशाला का संचालन स्थायी रूप से किया जा रहा है जिसमे सूरत में टेक्सटाइल क्षेत्र में माल खरीदी के लिए पधार रहे बहुत से व्यापारी और मार्केट के काफी व्यापारी लाभान्वित हो रहे है |
मंच द्वारा अपने प्रथम वर्ष 2012 में ही दुधिया रोशनी में [तातेड़ कप [Day & Night वोलीबाल प्रतियोगिता] का शानदार आयोजन कर समस्त राजस्थानी जैन बंधुओ में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली क्युकि सूरत की धरा पर प्रथम बार समस्त राजस्थानी जैन बंधूओ को एक मंच पर खड़ा करने का कार्य मंच द्वारा किया गया दिया | सभी राजस्थानी जैन बंधुओ के सहयोग से प्रतियोगिता पूर्ण सफल रही | उसके पश्चात् वर्ष 2013 में अटल कप [Day & Night वोलीबाल और कब्बड्डी प्रतियोगिता] का आयोजन सिटीलाइट स्थित विशाल ग्राउंड में किया गया अटल कप में वोलीबॉल के साथ साथ कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया | प्रतियोगिता शानदार सफल रही |
खेलकूद प्रतियोगिताओ के आयोजन की परंपरा को निर्वाह करते हुए और सूरत में बस रहे समस्त राजस्थानी जैन बंधुओ की उत्सुकता देखते हुए इस वर्ष भी RR CUP [Day & Night वोलीबाल और कब्बड्डी प्रतियोगिता] का आयोजन किया जा रहा है |
समस्त राजस्थानी जैन बंधुओ हेतु आयोजित इस प्रतियोगिता में आप अपने परिवारजनों और इष्ट मित्रो सहित सादर आमंत्रित है | राजस्थानी जैन युवाओ को प्रोत्साहित करने हेतु अवश्य पधारे |
Download and install
RJEM Surat version 1.0.1 on your
Android device!
Downloaded 100+ times, content rating: Everyone
Android package:
com.leadinfosoft.rjemsurat, download RJEM Surat.apk
by K####:
Good initiative !