About आधार नंबर को मोबाइल नंबर से लिंक कैसे करे?
पहले बैंक अकाउंट में आधार नंबर Add किया गया।
फिर गैस सब्सिडी के लिए आधार जरुरी हो गया।
उसके बाद राशन कार्ड और पैन कार्ड से आधार नंबर लिंक किये गए।
इन सब के बाद अब मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करवाना जरूरी किया गया है।
मोबाइल नंबर सर्विस providers अपने कस्टमर्स को नंबर वेरिफिकेशन के लिए sms भेजना भी स्टार्ट कर दिया है।
अगर आपके मोबाइल पर भी आधार कार्ड लिंक करवाने का मैसेज आता है तो ये स्टेप फॉलो करें... तो घबराये नहीं, अभी यह ऐप डाउनलोड करे और जाने कैसे होगा आधार नंबर से मोबाइल नंबर लिंक।
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने सभी मोबाइल कंपनियों को ग्राहकों के मोबाइल नंबर को 6 फरवरी 2018 तक आधार कार्ड से जोड़ने को कहा है। तो चलिए जानते हैं कि अपने मोबाइल नंबर को आधार से कैसे जोड़ें।
मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करवाना जरूरी होगा, वरना नंबर बंद कर दिया जाएगा. टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल और आइडिया ने अपने कस्टमर्स को इस बारे में मैसेज भेजने शुरू कर दिए हैं. बता दें कि दो महीने पहले टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) नए सिम कार्ड के लिए आधार कार्ड जरूरी कर चुकी है.
मार्च में दूरसंचार विभाग (DoT) ने मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स को पोस्टपेड व प्रीपेड कस्टमर्स की e-KYC का वेरिफिकेशन पूरा करने का आदेश दिया था. सरकार ने इसके लिए 6 फरवरी, 2018 तक की डेडलाइन दी है.
हालांकि, यह साफ नहीं है कि तय तारीख के बाद अन्वेरिफाइड नंबर्स बंद कर दिए जाएंगे या नहीं. लेकिन, एयरटेल के रिटेल स्टोर्स पर कस्टमर्स के लिए ऐड लगाए गए हैं, जिन पर लिखा है, "एक्टिव रहने के लिए अपने नंबर से आधार कार्ड लिंक करवाएं."
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर को यह चरण पूरा करने को कहा गया था. इसे लागू करने के लिए फरवरी में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने UIDAI, ट्राई ने प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ मीटिंग की थी.
आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर मोबाइल नंबर को आधार नंबर से वेरीफाई करने की जरुरत क्यों आ पड़ी। आपको पता ही होगा कि कई ऐसे मोबाइल नंबर है जो fake id से चल रहे है और ऐसे Numbers को क्राइम करने के लिए use किया जाता है।
जब सभी मोबाइल नंबर को आधार नंबर से वेरीफाई किया जायेगा। तो ऐसे सभी fake id से चल रहे numbers बिना वेरिफिकेशन के बंद हो जायेंगे। इस तरह Fake id से चल रहे मोबाइल नंबर को अपराध में इस्तेमाल होने से बहुत हद तक रोका जा सकेगा।
तो चलिए आप भी तैयार हो जाइये और अपने डॉक्युमेंट्स भी तैयार रखें।
आइये जानते है हम अपने मोबाइल नंबर को आधार नंबर से लिंक कैसे करे ?? और इसके लिए आपको क्या-क्या करना है।
Download and install
आधार नंबर को मोबाइल नंबर से लिंक कैसे करे? version 1.0 on your
Android device!
Downloaded 10,000+ times, content rating: Everyone
Android package:
com.csqapps.link.kar.le.hindi.me, download आधार नंबर को मोबाइल नंबर से लिंक कैसे करे?.apk
by L####:
Koi kam ka app nai he ye