Atal Pension Yojana

Atal Pension Yojana Free App

Rated 0.00/5 (0) —  Free Android application by App Market Studio

Advertisements

About Atal Pension Yojana

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) – बुढ़ापे का सहारा – बुढ़ापे में जब मनुष्य बूढ़ा हो जाता है तो उसके लिए पेंशन के रूप में यह स्कीम्स काम आएगी । इस योजना में कम से कम 18 वर्ष Maximum 40 years के लोग भाग ले सकते है, यह योजना उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छी योजना है जो लोग प्राइवेट में छोटी मोटी नौकरी करके अपना जीवन यापन करतें है, जैसे – दुकानों पर काम करने वाले, मजदूर, दूकानदार, नाई, घरों में काम करने वाली महिला, कारखानों में काम करने वाले, खेती किसानी करने वाले लोग और भी बहुत सारे लोग, जो कम पैसे कमातें है उनके लिए यह योजना उनके बुढ़ापे में उनका सहारा बन सकती है, तो सोचिये मत आज ही यह योजना अपने नाम से करवा लें।
अटल पेंशन योजना के फायदे (Benifits Of Atal Pension Yojana in Hindi):

आप असंगठित क्षेत्र में कामगार हैं और भविष्य को लेकर असुरक्षा महसूस करते हैं। वृद्धावस्था में अपने जीवन यापन को लेकर चिंतित हैं, तो यही वह योजना हो सकती है जो आपके बुढ़ापे का सहारा बन सकती है। अटल पेंशन योजना में ना केवल आप कम राशि जमा करवाकर हर माह ज्यादा पेंशन के हकदार हो सकते हैं, बल्कि असामयिक मृत्यु की दशा में अपने परिवार को भी इसका फायदा दिलवा सकते हैं । इस पेंशन योजना के धारक की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी और पत्नी की भी मृत्यु होने की स्थिति में बच्चों को पेंशन मिलती रहेगी। सबसे खास बात यह है कि जीवनभर पेंशन पाने के लिए आपको आजीवन इस खाते में पैसे जमा नहीं करवाने होते हैं। साथ ही पीएफ खाते की ही तरह सरकार इस पेंशन योजना में अपनी ओर से भी अंशदान देगी।

आपकी जमा पर कितनी मिलेगी पेंशन:

सरकार की घोषणा के मुताबिक 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी व्यक्ति इस योजना में शामिल हो सकता है। सरकार ने आयु और जितनी पेंशन आप हर माह लेना चाहते हैं, उसी के अनुसार हर म ाह पैसा जमा कराने के लिए स्पष्ट नीति बनाई है। मसलन आप हर माह 1000 रूपए की पेंशन चाहते हैं और आपकी आयु 18 वर्ष है, तो आपको 42 साल तक हर माह 42 रूपए जमा करवाने होंगे। वहीं 40 साल की उम्र वालों को 291 रूपए 20 साल तक हर माह जमा करवाने होंगे। 1000 रूपए पेंशन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की अगर मृत्यु हो जाती है, तो उसके नामांकित उत्तराधिकारी को 1.7 लाख रू पए दिया जाएगा। इसी तरह 2000, 3000, 4000 या अधिकमत 5000 रूपए प्रति माह पेंशन चाहने वालों के लिए उम्र के हिसाब से प्रतिमाह का प्रीमियम देना होगा। अगर आप फिलहाल 30 साल के हैं और चाहते हैं कि आपको हर माह 5000 रूपए की पेंशन मिले, तो आपको 30 साल तक प्रतिमाह 577 रूपए जमा करवाने होंगे। ऎसे लोगों की अगर मृत्यु हो जाती है, तो उनके नामांकित उत्तराधिकारी को 8.5 लाख रूपए देय होंगे।

कब तक जमा करवाना है पेंशन का प्रीमियम?:

अटल पेंशन योजना 18 से 40 साल की उम्र के लोगों के लिए है। आपकी उम्र इस दायरे में कुछ भी हो, आपको अधिकतम 60 साल की उम्र तक पेंशन प्रीमियम हर माह जमा करवाने होंगे। इसके बाद जिस पें शन राशि के लिए आपने अपने खाते में पैसे जमा करवाएं हैं, आपको प्रतिमाह मिलने लगेंगे।

How to Download / Install

Download and install Atal Pension Yojana version 1.0 on your Android device!
Downloaded 10+ times, content rating: Everyone
Android package: com.atal.pension.yojna.guide, download Atal Pension Yojana.apk

All Application Badges

Free
downl.
Android
2.1+
For everyone
Android app


Oh snap! No comments are available for Atal Pension Yojana at the moment. Be the first to leave one!

Share The Word!


Rating Distribution

RATING
0.05
0 users

5

4

3

2

1