About GST Process in Hindi
जी एस टी बिल क्या है व GST में क्या मेहगा क्या सस्ता
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) शुक्रवार (30 जून) को रात 12 बजे) जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पूरे देश में लागू हो जाएगा। आजाद भारत के सबसे बड़े कर सुधार बताए जा रहे जीएसटी को संसद के विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में लॉन्च किया जाएगा। कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे। नरेंद्र मोदी सरकार ने अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, रतन टाटा जैसी हस्तियों को भी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है। वहीं जदयू को छोड़कर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने कार्यक्रम के बहिष्कार का एलान किया है।
Download and install
GST Process in Hindi version 1.0 on your
Android device!
Downloaded 10+ times, content rating: Not rated
Android package:
com.ali.pradhanmantri.gst.yojana, download GST Process in Hindi.apk